मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार के लिए 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 02:28 PM (IST)

झांसीः देश में युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने मे मदद देने के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं।  उद्योग उपायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुद्रा योजना के तहत विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक ऋण प्राप्त करने के इच्छुक युवक या युवतियां 30 अप्रैल तक जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।  

केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह योजना तीन हिस्सों में बांटी गई है। प्रधानमंत्री ने आठ अप्रैल 2015 को माइक्रोयूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (मुद्रा बैंक) की स्थापना की थी। योजना के तहत व्यापार शुरू करने वालों को शिशु वर्ग में 50 हजार, मध्यम स्थिति में किशोर वर्ग के लिए 50 हजार से 5 लाख एवं विकास के अगले स्तर पर जाने की चाहत रखने वालों के लिए तरुण वर्ग में 5 से 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है। एक जिला एक उत्पाद योजना से जुड़े हस्तशिल्पी कार्डधारकों को छह प्रतिशत ब्याज उपादान की सुविधा दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static