UP के इस गांव में दिखा 'स्वच्छता अभियान' का असर, शौचालय बनवाने के लिए बेच दीं 7 बकरियां

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 12:36 PM (IST)

सीतापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया 'स्वच्छता अभियान' का असर अब लोगों में दिखने लगा है। दरअसल यूपी के सीतापुर में एक शख्स ने अपनी 7 बकरियों को 15 हजार में बेचकर घर में शौचालय बनवाया है। वहीं शौचालय बनवाने के लिए जब्बार का यह जज्बा सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, जब्बार शाह अपनी 7 बकरियों के दूध को बेचकर और मजदूरी कर 150 रुपए तक कमा लेता है। इसी से उनका परिवार गुजर बसर करता है। वह जमीन के एक टुकड़े पर छप्पर में रहते हैं। घर में शौचालय न होने के कारण जब्बार और उसके बच्चों को खुले में शौच जाना पड़ता था। शौचालय के लिए उसने गुहार लगाई मगर, मदद नहीं मिली। जिसके बाद जब्बार ने शौचालय बनवाने के लिए इन सभी बकरियों को बेच दिया था।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा एमएलसी आनंद भदौरिया जब्बार के घर पहुंचे और उसको दोबारा बकरियां खरीदकर दीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static