यहां एक अध्यापक के सहारे चल रहा स्कूल, जानिए क्यों?

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 12:41 PM (IST)

चम्बा : राजकीय माध्यमिक स्कूल भैड़ोई में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की पढ़ाई वहां तैनात महज एक चित्रकला अध्यापक के सहारे चली हुई है। उक्त अध्यापक जहां मिड-डे मील की व्यवस्था करता है, साथ ही वह स्कूल में आने वाली डाक को भी संभालता है। यह बात भैड़ोई स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान चुमारू राम ने जारी अपने बयान में कही। उसने बताया कि वर्तमान में इस स्कूल में 40 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और स्कूल में इकलौते चित्रकला अध्यापक के अलावा और कोई अध्यापक तैनात नहीं है। ऐसे में इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर बच्चों के अभिभावकों में चिंता की स्थिति बनी हुई है। 


शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती हुई नजर आ रही
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति भैड़ोई में इस प्रकार की शिक्षा व्यवस्था सही मायने में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती हुई नजर आ रही है। इस बारे स्कूल प्रबंधन समिति ने कई बार शिक्षा विभाग से गुहार लगाई कि वह इस स्कूल में रिक्त चल रहे अध्यापकों के पदों को भरने के प्रति रुचि दिखाई, लेकिन इस स्कूल के प्रति विभाग इस कदर सौतेला व्यवहार कर रहा है कि अब तक स्कूल प्रबंधन समिति की इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। एस.एम.सी. अध्यक्ष ने कहा कि मौजूद सरकार ने सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल किया हुआ है, लेकिन अफसोस की बात है कि प्राथमिकता के ये दावे डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले इस स्कूल में पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News