चोरी की 3 ट्यूबवैल मोटरों सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 12:04 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद, दीपक, हरमनप्रीत): नशों की पूर्ति के लिए ट्यूबवैल मोटरें चोरी करने वाले 2 आरोपियों को सी.आई.ए. स्टाफ ने चोरी की 3 ट्यूबवैल मोटरों सहित गिरफ्तार किया है।सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज बलदेव राज शर्मा ने बताया कि सहायक सब-इंस्पैक्टर गुरदर्शन सिंह पुलिस पार्टी के साथ कलानौर इलाके में गश्त कर रहे थे कि किसी मुखबिर ने पुलिस पार्टी को सूचित किया कि 2 आरोपी इलाके में ट्यूबवैल मोटरें चोरीकरते हैं। वह आज भी एक चोरी की मोटर के साथ मोटरसाइकिल पर कलानौर आ रहे हैं ताकि मोटर को बेचा जा सके।

 

सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने रूढियाना मोड़ पर नाका लगाया। जैसे ही मोटरसाइकिल पर सवार 2 नौजवान आते दिखाई दिए तो उन्हें जब रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने की कोशिश की, परंतु पुलिस पार्टी ने आरोपियों पर काबू पा लिया। उनके पास एक 3 हार्सपावर की ट्यूबवैल मोटर बरामद हुई जो उन्होंने चोरी की थी तथा कलानौर बेचने के लिए जा रहे थे। आरोपियों की पहचान गुरमुख सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी गांव रोसा तथा सतनाम सिंह पुत्र मंगत सिंह निवासी गांव खदर के रूप में हुई। इनसे पूछताछ के आधार पर स्टाफ ने चोरी की दो और मोटरें बरामद कीं, जो इन्होंने गांव रोसा व लखनकलां के खेतों से चोरी की थी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतनाम सिंह के विरुद्ध वर्ष 2015 में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज है जबकि दोनों ही आरोपी नशेड़ी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News