सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पंजाब DGP के नाम का फेक मैसेज

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 11:47 AM (IST)

जालंधरःसोशल मीडिया पर इन दिनों पंजाब पुलिस की तरफ से डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा की तस्वीर लगा मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें अकेले सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक नंबर जारी किया गया है।

 

 मैसेज में कहा गया है कि अगर आप रात में ऑटो या टैक्सी में सफर कर रही हैं तो उसका नंबर  9969777888 पर एस.एम.एस. कर दें। इसके बाद फोन पर तत्काल  एक्नॉलजमेंट का मैसेज आएगा और जी.पी.आर.एस के जरिए वाहन पर नजर रखी जाएगी।

 

 इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा वायरल करने के लिए कहा गया है। वहीं इस मैसेज पर पंजाब पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे फर्जी बताया है। पंजाब पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर पर लिखा है कि विभाग के ध्यान में आया है कि डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा की तस्वीर के साथ एक मैसेज भेजा जा रहा है। इसमें जरूरत पड़ने पर एक नंबर पर कॉल या मैसेज करने को कहा गया है। यह झूठा मैसेज है। इसमें दिया गया नंबर भी गलत है। कृपया इस मैसेज को आगे न भेजे न ही इस पर लिखी किसी बात पर विश्वास करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News