आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से बीते सप्ताह सोने में जारी रही तेजी

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्लीः उतार-चढ़ाव भरे वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी कायम रही तथा यह 32,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढऩे के कारण चांदी की कीमत ने भी 41,000 रुपए के स्तर को पुन: हासिल कर लिया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बुधवार को ‘अक्षय तृतीया’ पर्व के मौके पर तथा शादी-विवाह के मौसम की शुरूआत की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे से मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए के 13 माह के निम्न स्तर को छूने से भी आयात महंगा हो गया। इस परिस्थिति ने भी सोने की तेजी को समर्थन प्रदान किया।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,353 डॉलर प्रति औंस की सीमा को लांघने के बाद सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,335.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में लिवाली समर्थन के अभाव में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की क्रमश: 32,000 रुपए और 31,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरूआत हुई।   बाद में मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप और रुपए में आई कमजोरी की वजह से ये कीमतें क्रमश: 32,630 रुपए और 32,480 रुपए प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News