त्योहार: 22 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 09:29 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 9, वैशाख शुक्ल तिथि सप्तमी, रविवार, विक्रमी सम्वत 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 2 (वैशाख) को होकर समाप्ति विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 15, वैशाख शुक्ल तिथि त्रयोदशी शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 22 अप्रैल श्री गंगा जयंती, मेला गंगा सप्तमी (हरिद्वार), विश्व भू-दिवस, 23 अप्रैल श्री बगलामुखी जयंती, 24 अप्रैल श्री जानकी (सीता) नवमी, श्री जानकी जयंती, पर्व श्री जानकी जयंती (दरबार श्री पिंडोरी धाम, गुरदासपुर), 25 अप्रैल श्री महावीर केवल ज्ञान दिवस (जैन), समागम हरिहर घाट-मणिकर्ण, (कुल्लू) प्रारंभ, 26 अप्रैल मोहिनी एकादशी व्रत, 27 अप्रैल प्रदोष व्रत, 28 अप्रैल श्री नृसिंह जयंती, श्री नृसिंहावतार जयंती, मेला नृसिंह चतुर्दशी (ऊधमपुर), मेला पीपल जातर (कुल्लू) प्रारंभ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News