पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाके पर नशे की खेप सहित धरा युवक

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 01:19 AM (IST)

पधर: पधर उपमंडल की चौहारघाटी में चरस तस्करी का धंधा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। नारकोटिक्स दल एस.आई.यू. विंग पुलिस ने चौहारघाटी में नाके के दौरान एक युवक को 952 ग्राम चरस सहित दबोचा। पुलिस ने आरोपित युवक को शनिवार को एस.डी.एम. पधर के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार एस.आई.यू. विंग पुलिस दल ने चौहारघाटी के टिक्कर के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान सरनी से टिक्कर की तरफ  सड़क मार्ग से पैदल आ रहा युवक अचानक पुलिस को देखकर घबरा गया। 


युवक के बैग से मिली चरस
पुलिस ने जब युवक के बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से 952 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान मोहन सिंह गांव सगनाल डाकघर रोपा के रूप में हुई है। कोर्ट में अवकाश होने के चलते आरोपी युवक को एस.डी.एम. पधर के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एस.पी. मंडी गुरुदेव शर्मा ने कहा कि नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News