नवाज शरीफ सहित कई पूर्व राजनीतिज्ञों से वापस ली गई सिक्योरिटी

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 11:11 PM (IST)

इस्लामाबाद: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक नवाज शरीफ सहित कई पूर्व राजनीतिज्ञों और अधिकारियों को जरूरत से ज्यादा दी गई सिक्योरिटी वापस ले ली गई है। पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ अब एक गाड़ी और 15 सिक्योरिटी गार्ड, पूर्व मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ एक-एक गाड़ी और 10-10 सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे। 

मुख्यमंत्रियों की सिक्योरिटी को अब चीफ सिक्योरिटी अफसर ही देखेंगे। खैबर पखतूनख्वा प्रांत में 769 लोगों को दी गई सिक्योरिटी वापस ले ली गई जिसकी रिपोर्ट आई.जी. ने सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दी है। इस बीच नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सिक्योरिटी वापस लेने पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि उनके पिता को कोई नुक्सान पहुंचता है तो उसके जिम्मेदार पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News