केंद्र में है अली बाबा चालीस चोर की सरकार: शत्रुघ्न सिन्हा

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 10:32 PM (IST)

नई दिल्ली: अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्हें तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार अली बाबा चालीस चोर की सरकार है। शत्रुघ्न ने कहा कि मैं बीजेपी नहीं छोड़ूगा, मुझे लगता है पार्टी मुझे छोड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि वह त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति हैं। 

यशवंत सिन्हा ने किया पार्टी छोडऩे की ऐलान
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से भाजपा ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करने वाले यशवंत सिन्हा ने पार्टी को छोडऩे को ऐलान कर दिया है। सिन्हा ने इस दौरान कहा कि मैं भाजपा का पद छोड़ रहा हूं। भाजपा के साथ सभी संबधों को आज समाप्त करता हूं, भविष्य में मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आज के बाद किसी दल के साथ नहीं रहूंगा न ही किसी भी राजनितिक दल से कोई रिश्ता रखूंगा। आज से चार साल पहले ही मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुका हूं और अब मैंने चुनावी राजनीति से खुद को अलग कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News