सुबह बोला गया 1 मंत्र देगा राजयोग

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 03:50 PM (IST)

सूरज की पहली किरण के साथ उन्हें नमस्कार करने और अर्ध्य देने की परंपरा है। इसे सकारात्मकता भीतर प्रवेश करती है और हर नकारात्मक शक्ति पर भारी रहती है। शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति ऐसा करता है उसे समाज में मान-सम्मान के साथ धन-वैभव प्राप्त होता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य नीच का होता है, उसे ये काम अवश्य करना चाहिए। किसी कारणवश हर रोज ऐसा करना संभव न हो तो पुराणों में एक ऐसा मंत्र बताया गया है, जिसे सूर्य को देखते हुए जाप करने से विधिवत की गई सूर्य पूजा का फल मिलता है। मान्यता है की जो व्यक्ति हर रोज सुबह इस मंत्र का जाप करता है, उसे राजयोग प्राप्त होता है।


सबसे पहले सूर्य को प्रणाम करें, फिर इस मंत्र का जाप करें-

कनकवर्णमहातेजं रत्नमालाविभूषितम्।
प्रातः काले रवि दर्शनं सर्व पाप विमोचनम्।।


 सुबह  उठकर करें ये उपाय

सूर्य ग्रह की शांति के लिए बिल्व पत्र की जड़ रविवार को गुलाबी धागे से पीली धातु के कवर में धारण करें।

घर की पूर्व दिशा में वास्तुदोष नहीं होना चाहिए। उसे साफ और सुंदर बना कर रखें। विभिन्न चीजों के इस्तेमाल से उसे सजाएं।

बंदर और गाय को भोजन करवाएं।

गुड़ का दान करें।

हर रोज सुबह और शाम अपने पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

सुबह सूर्य उदय से पहले उठें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News