हरियाणा के 12 जिलों की नगरपालिकाअों के चुनाव का शेड्यूल जारी, 13 मई को मतदान

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 03:15 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के 12 जिलों की 18 नगरपालिकाअों के चुनाव की घोषणा हो गई है। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने आम चुनावों का शेड्यूल जारी कर लिया है। जिसके अनुसार 27 अप्रैल से 2 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता। 3 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 4 मई को 3 बजे तक नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतदान केंद्रों की सूची भी उसी दिन जारी होगी। 13 मई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ईवीएम के जरिए वोटिंग होगी। उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो जाएंगे।

चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार 2 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। चुनाव परिणाम घोषित होने से 30 दिनों के भीतर ही डिप्टी कमिश्नर या राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकृत अधिकारी के पास खर्च का ब्योरा जमा कराना होगा। ऐसा न करने वाले उम्मीदवार आदेश जारी होने की तिथि से पांच साल की अवधि के लिए अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे। इन चुनावों में नोटा विकल्प का भी उपयोग किया जाएगा। 

इन क्षेत्रों में लागू हुई आचार संहिता
थानेसर (कुरुक्षेत्र) नगरपालिका के वार्ड नंबर-20 और असंध (करनाल) नगरपालिका के वार्ड नंबर-4 के उपचुनाव भी इसी दिन होंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही इन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। 

इन 18 नगरपालिकाअों में होंगे चुनाव
जिला भिवानी में सिवानी नगरपालिका के 13, बवानी खेड़ा के 15, लोहारू के 13, जिला गुरुग्राम में हेलीमंडी के 15, पटौदी के 15, फारूख नगर के 13, नारनौंद (हिसार) के 13, जूलाना (जींद) के 13, बेरी (झज्जर) के 13, करनाल में इंद्री के 13, नीलोखेड़ी के 13, कलायत (कैथल) के 13, महेंद्रगढ़ में अटेली मंडी के 11, कनीना के 13, तावड़ू (मेवात) के 15, हथीन (पलवल) के 13, कालांपुर (रोहतक) के 15, खरखौदा (सोनीपत) के 15 वार्डों में आम चुनाव होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static