इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर नोएडा में झुग्गी-झोपड़ी वालों को मिलेगा फ्लैट

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 01:20 PM (IST)

इलाहाबादः नोएडा में झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को भी फ्लैट मिलेंगे। दरअसल सेक्टर- 4, 5, 8, 9 व अन्य सेक्टरों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को हटाकर उन्हें फ्लैट बनाकर देने की मांग में दाखिल जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाइकोर्ट ने नोएडा अथारिटी को फ्लैट आवंटन का निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, मामले की सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायाधीश डी.बी.भोसले एवं न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खण्डपीठ ने आदेश में कहा है कि अथारिटी सेक्टरवाइज धीरे-धीरे फ्लैट बना रही है। इस नाते झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले पात्र लोगों को चरणबद्ध तरीके से उन्हें फ्लैट आंवटित किए जाए।

वहीं नोएडा अथॉरिटी के अधिवक्ता ने अथॉरिटी की तरफ से कहा कि उन्हें झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले पात्र व्यक्तियों को फ्लैट आवंटन करने में कोई परेशानी नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static