SBI में मर्ज हुए SBP की शाखा में 44 लाख का लोन घोटाला, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 12:38 PM (IST)

भूना(पवन): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मर्ज हुए स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की स्थानीय शाखा में लाखों रुपए का लोन घोटाला उजागर हुआ है। बैंक स्टाफ व लोन होल्डर की मिलीभगत के चलते बैंक को 44 लाख रुपए की चपत लगने की चर्चा है। यह घोटाला उस समय उजागर हुआ, जब स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय हुआ। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने उकलाना खंड के गांव कनोह निवासी सत्यवान, उसके भाई जसवंत, फरीदपुर निवासी शमशेर सिंह व स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के तत्कालीन शाखा प्रबंधक राजबीर सिंह राठौड़, एडीशनल एसोसिएट दीपक कुंडू, सहायक मैनेजर पी.के. पांडे तथा बैंक के अन्य कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार कनोह निवासी सत्यवान व उसके भाइयों ने जमीन गिरवी रखकर स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की स्थानीय शाखा से 44 लाख रुपए का कृषि ऋण लिया था। लोन का भुगतान किए बगैर ही उन्होंने बैंक स्टाफ से मिलीभगत कर एन.ओ.सी. ले ली। एन.ओ.सी. लेकर तहसील से ऋण क्लीयर करवा लिया और उसी जमीन पर दूसरे बैंक से ऋण ले लिया। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब एस.बी.पी. का रिकार्ड एस.बी.आई. में गया।

बैंक के उच्चाधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच की तो आरोपियों द्वारा किए गए कारनामे की पोल खुली। बहरहाल पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अजय कुमार चावला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 167, 197, 198, 202, 218, 420, 421, 424, 465, 471, 477 ए व 120 बी के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं बैंक द्वारा आरोपी एडीशनल एसोसिएट को निलंबित किए जाने की सूचना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static