हरियाणा के खिलाड़ियों को विदेशी कोच देंगे प्रशिक्षण: विज

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 12:34 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि ओलम्पिक खेलों में अधिक से अधिक मेडल सुनिश्चित करने के लिए सरकारी खर्च पर राज्य के खिलाडिय़ों को विदेशी कोचों से प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में खिलाडिय़ों को सबसे अधिक पुरस्कार राशि एवं नौकरी प्रदान करने वाला हरियाणा पहला प्रदेश है।

विज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खेल कोटे से नौकरी के लिए बनाई गई नीति से खिलाडिय़ों को घर बैठे ही नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन नीतियों के अनुसार राष्टमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 1.50 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार व वर्ग-ए की नौकरी, रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपए पुरस्कार व वर्ग-बी की नौकरी तथा कांस्य पदक विजेता खिलाडिय़ों को 50 लाख रुपए का पुरस्कार व वर्ग-सी की नौकरी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static