अनोखा आइलैंडः इस खूबसूरत द्वीप पर देखने को मिलेगी सीपियां ही सीपियां

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 03:10 PM (IST)

दुनिया में घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें है मगर इनकी सुंदरता के पीछे भी कई राज हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही रहस्यमई और खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। इस खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं। आइए जानते है इस खूबसूरत के साथ रहस्यमई आइलैंड के बारे में।

 

PunjabKesari

सीपियां देखने में बहुत सुंदर लगती हैं। इनका इस्तेमाल घर की साज-सजावट के लिए किया जाता है। मगर क्या आप ने कभी किसी एेसी जगह की कल्पना की है जहां सब कुछ सीपियों का बना हो। एेसा ही आइलैंड है फडिऊथ आइलैंड जो कि पश्चिम अफ्रीका में सेनेगल कोस्ट के पास हैं। 

 

 

PunjabKesari

इसको लोग प्यार से शैल आइलैंड भी कहते हैं। इस आइलैंड पर करोड़ों की संख्या में सीपियां इकट्ठी हो चुकी हैं। यहा पर जहां भी नजर दौडाएंगे आपको सीपियां ही सीपियां नजर आएंगी।


PunjabKesari

इस जगह पर इतने सीपियां इक्ट्ठे हाने का कारण यह है कि सीपियों से मीट बाहर निकाल खाली सीपियों को शैल आइलैंड में फेंकना। अब यहां पर करोंड़ों की सीपियां इक्ट्ठी हो गई हैं। इस आइलैंड में सब कुछ सीपियों का ही बना हुआ हैं। रास्ते सीपियों के बने हुए। यहां तक की घर की दीवारों और कब्र भी सीपियों से बनी हुई है। 

 

PunjabKesari

घर भी और कब्र भी सीपियां लगी हुई हैं।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static