मौसम की करवट: फिर निकले गर्म कपड़े-चंबा में ठंड की दस्तक

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 12:09 PM (IST)

चम्बा : शुक्रवार को भारी बारिश के बीच जिला के पर्वतों पर भारी हिमपात होने के चलते समूचा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। शुक्रवार को लोगों को जहां दिनभर आग या फिर हीटर सेंकने के लिए मजबूर होना पड़ा तो साथ ही लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े। यूं तो बारिश का यह दौर वीरवार की रात को शुरू हो गया था लेकिन शुक्रवार को दोपहर बाद समूचे जिला में मूसलाधार बारिश होने से पारा 10 से 12 डिग्री तक पहुंच गया।

भरमौर की पहाड़ियों पर हो रहे ताजा हिमपात
जोरदार बारिश होने के चलते जिला के कई संपर्क मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई लेकिन लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर बंद पड़े मार्गों को खोलने का अभियान छेड़ दिया जिसके चलते शाम तक सभी बंद लिंक रोड खोल दिए गए। भरमौर से प्राप्त सूचना के अनुसार भरमौर की पहाड़ियों पर हो रहे ताजा हिमपात के कारण समूचा जनजातीय क्षेत्र भरमौर ठंड की चपेट में आ गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News