डाउनलोड स्पीड मामले में एयरटेल रहा सबसे टॉप परः रिपोर्ट

4/21/2018 11:26:29 AM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीककॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में देश का सबसे तेज नेटवर्क बन गया है। ओपेन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल की 4G डाउनलोड स्पीड 9.31 Mbps है, इस स्पीड के साथ एयरटेल पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर आइडिया सेलुलर है, जिसकी डाउनलोड स्पीड 7.27 एमबीपीएस है। तीसरे स्थान पर इस मामले में वोडाफोन है। वोडाफोन इंडिया की डाउनलोड स्पीड 6.98 एमबीपीएस हैै। हैरान करने वाली बात यह है कि देश में टेलिकॉम के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली कंपनी रिलायंस जियो 5.13 Mbps के साथ सबसे पीछे है। 

 

 

रिलायंस जियो भले ही डाउनलोड स्पीड के मामले में सबसे पीछे हो, मगर जब बात 4जी कवरेज की आती है तो जियो के आगे उसका कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं टिकता। रिलांयस जियो का 4 जी नेटवर्क देशभर के 96 फीसदी इलाके में फैला हुआ है। वहीं 4 जी नेटवर्क के मामले में जियो के बाद देश में दूसरे स्थान पर वोडाफोन है। वोडाफोन देश भर के 69 फीसदी इलाके का में 4 जी नेटवर्क कवरेज देता है। 68 फीसदी नेटवर्क कवरेज के साथ आइडिया इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर आता है। सबसे बेहतरीन 4 जी डाउनलोडिंग स्पीड देने वाला एयरटेल 4 जी कवरेज के मामले में 67 फीसदी कवरेज के साथ चौथे स्थान पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static