ब्रिटेन में तिरंगा फाड़ने से खफा भारत, जताया कड़ा एतराज

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 10:36 AM (IST)

 ऩई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान लंदन के पार्लियामैट स्क्वायर पर भारतीय तिरंगा फाड़े जाने से खफा भारत ने कहा कि इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

रवीश कुमार के अनुसार भारतीय झंडे को फाड़ने पर भारत ने सख्त एतराज जताते इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। उधर, ब्रिटेन ने इस घटना  पर दुख जताया है। बता दें कि 18 अप्रैल को पाकिस्तानी समर्थक समूह ने लंदन मेट्रोपोलिटियन पुलिस की मौजूदगी नें 'फ्लैग पोल' में लगे भारतीय झंडे की जगह दूसरा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और खालिस्तान का झंडा लगा दिया था।

बता दें कि वहां सिख फैडरेशन यूके के कुछ खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारी और पाकिस्तानी मूल के पीर लॉर्ड अहमद की अगुवाई वाले तथाकथित 'माइनॉरिटीज अगेंस्ट मोदी' के प्रदर्शनकारियों समेत करीब 500 लोग पार्लियामेंट स्क्वायर में एकत्र हुए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News