19 करोड़ भारतीय युवाओं के पास नहीं बैंक अकाउंट

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 05:36 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम कोशिशों के बावजूद अब भी 19 करोड़ भारतीय युवाओं के पास निजी बैंक अकाउंट नहीं है। यह जानकारी वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में चीन पहले जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। 

यही नहीं, रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि आधे से अधिक बैंक अकाउंट पिछले एक साल से एक्टिव नहीं हैं। ये हालात तब हैं जब मोदी सरकार जन-धन योजना के तहत 31 करोड़ भारतीयों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ चुकी है। यह सरकार की कोशिशों को एक बड़ा झटका है। वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी ग्लोबल फिंडैक्स डाटाबेस के मुताबिक इंटरनैशनल मॉनिटरिंग फंड और वल्र्ड बैंक के एनुअल स्प्रिंग मीटिंग के दौरान विश्व के 11 प्रतिशत युवा भारतीय हैं जिनका निजी बैंक अकाऊंट नहीं है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत की युवा आबादी 2011 से 80 प्रतिशत तक बढ़ी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर 65 प्रतिशत युवाओं के पास बैंक अकाउंट या मोबाइल मनी प्रोवाइडर है। यह आंकड़ा 2014 की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा है। 2014 में 62 प्रतिशत युवाओं के बैंक अकाऊंट थे जबकि 2011 में यह आंकड़ा 51 प्रतिशत के करीब था। रिपोर्ट के मुताबिक 2014 से 2017 के बीच 51 करोड़ से ज्यादा युवाओं के बैंक अकाउंट खुले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News