ब्रिटेन यात्रा के बाद बर्लिन पहुंचे पीएम मोदी, जर्मनी चांसलर एंजेला मर्केल से की मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 05:23 AM (IST)

लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार को जर्मनी में पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने बर्लिन में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की।

द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर दिया जोर 
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी तथा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और गति देने पर चर्चा की। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया। गत मार्च में मर्केल के चौथी बार चांसलर चुने जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक है। प्रधानमंत्री आज ही यहां से स्वदेश रवाना हो जाएंगे। यह मोदी के तीन देशों के दौरे का तीसरा और अंतिम चरण है। जर्मनी से पहले वह ब्रिटेन और स्वीडन गए थे। पिछले महीने जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर भारत गए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News