हिमाचल में पैट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, बढ़ सकती है महंगाई

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 09:26 PM (IST)

सोलन: प्रदेश में पैट्रोल के दाम पिछले 4 वर्षों में अपने उच्चतम मूल्य पर पहुंच गए हैं। सोलन-सिरमौर जिला को छोड़कर अन्य जिलों में पैट्रोल की कीमतें औसतन 74 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार गई हैं। चम्बा व कुल्लू जिला में तो पैट्रोल की कीमत औसतन 75 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार गई है। वर्ष 2014 के बाद पैट्रोल के दामों ने पहली बार 75 रुपए के आंकड़े को पार किया है। इसी तरह डीजल के दाम भी पैट्रोल का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। डीजल व पैट्रोल की कीमतों में अब 10 रुपए प्रतिलीटर का ही अंतर रह गया है। बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिनों में पैट्रोल में जहां 1.79 रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि हुई है, वहीं डीजल के दामों में 2.53 रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि हुई है। पैट्रोल व डीजल के दामों में हुई इस वृद्धि से महंगाई बढऩे के आसार हैं। 


कच्चे तेल की कीमतों में प्रतिदिन परिवर्तन से घटती-बढ़ती है कीमत
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में प्रतिदिन होने वाले परिवर्तन के अनुसार ही देश में पैट्रोल व डीजल की कीमतें घटती-बढ़ती हैं। पिछले कुछ दिनों से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ौतरी का असर पैट्रोल व डीजल के दामों पर भी पड़ रहा है। पिछले कुछ समय से पैट्रोल व डीजल के दामों में एक से दस पैसे के बीच में वृद्धि हो रही थी जिसका पता भी नहीं लग रहा था लेकिन अब रुपए में होने लगी है। अब पैट्रोल व डीजल के दाम प्रतिदिन निर्धारित होते हैं। 


सोलन में पैट्रोल-डीजल सस्ता
प्रदेश में सस्ता पैट्रोल व डीजल जिला सोलन में है। सोलन में पैट्रोल के दाम 73.60 रुपए प्रतिलीटर तथा डीजल के दाम 64.49 हैं। इसका कारण है कि पैट्रोल व डीजल का प्राइसिंग प्वाइंट परवाणु है। परवाणु से जिस-जिस क्षेत्र की दूरी जितनी अधिक होगी पैट्रोल व डीजल के दाम भी उसी तर्ज पर बढ़ते जाएंगे। यही कारण है कि एक जिला की सीमा समाप्त होने के साथ ही पैट्रोल व डीजल के दामों में भी परिवर्तन हो रहा है। 


प्रदेश में पैट्रोल व डीजल की कीमतों का जिला बार ब्यौरा   

 जिला  पैट्रोल प्रति लीटर  डीजल प्रति लीटर 
 कांगड़ा  74.80  65.54
 ऊना   74.11  64.97
 सोलन  73.60  64.49
 मंडी   74.51  65.29
 सिरमौर   73.88    64.76
 शिमला    74.22  64.94
 चम्बा   75.36  66.08
 कुल्लू    75.18  65.79
 हमीरपुर    74.22  64.94
 बिलासपुर   74.22  64.94
 किन्नौर   74.44  65.24
 लाहौल-स्पिति    74.44  65.24

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News