गऊशाला को बना रखा था नशे का अड्डा, गुप्त सूचना पर खेप सहित धरा तस्कर

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 08:46 PM (IST)

हमीरपुर: जिला में आए दिन कहीं चरस तो कहीं शराब के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस विभाग भी इन सब मामलों पर पैनी नजर बनाए हुए है। आजकल जगह-जगह नाके  लगाकर पुलिस इन कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों की कमर तोडऩे का भरसक प्रयास कर रही है। शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे गश्त व नाकाबंदी के दौरान अमरोह (बुंगा) में पुलिस ने तारा चंद (मंडू) निवासी गांव अमरोह की गऊशाला से देसी शराब ऊना नंबर 1 की 276 बोतलें पकड़ीं। बताते चलें कि उक्त व्यक्ति अवैध तरीके से शराब बेच रहा था तथा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर 2 लाख 7 हजार मि.ली. शराब पकड़ी गई। भोरंज थाने में प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 329(1)(ए) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News