अब भारतीय मजदूर संघ ने एयर इंडिया के विनिवेश का विरोध किया

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 06:50 PM (IST)

नई दिल्लीः अब भारतीय मजदूर संघ (बी.एम.एस.) ने भी एयर इंडिया के विनिवेश का विरोध किया है। इससे पहले कल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने भी इस सार्वजनिक विमान न कंपनी की बिक्री का विरोध किया था। 

बी.एम.एस. के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाजी नारायणन ने कहा, ‘‘एयर इंडिया हमारी राष्ट्रीय विमानन कंपनी है। यह राष्ट्रीय संपत्ति है, जो जनता की है। सरकार को इसे निजी कंपनियों को नहीं बेचना चाहिए।’’ उन्होंने बताया कि बी.एम.एस. ने सरकार को अपने रुख से अवगत करा दिया है। हमने एयर इंडिया की कर्मचारी यूनियन को पूरा समर्थन दिया है।

नारायणन ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर हम एयर इंडिया के कर्मचारियों के साथ हैं और उनको हमारा पूरा समर्थन है।’’ स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने भी कल कर्ज के बोझ से दबी एयरलाइन के विनिवेश का विरोध करते हुए कहा था कि वह मौजूदा रूप में इसकी बिक्री के पक्ष में नहीं है। एसजेएम का कहना है कि सरकार को एयर इंडिया की संपत्तियों की बिक्री कर्ज अदायगी के लिए करने चाहिए अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए नहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News