होमक्राफ्ट पहली आवासीय परियोजना में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल्टी कंपनी होम क्राफ्ट ग्रेटर नोएडा में बनने वाली अपनी पहली आवासीय परियोजना में 5 साल में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी। होम क्राफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रसून चौहान ने कहा, 'हम ग्रेटर नोएडा में अपनी पहली आवासीय परियोजना 'हैप्पी ट्रेल्स' शुरू कर रहे हैं। हमने करीब 8.6 एकड़ जमीन खरीदी है, जिस पर 1,239 फ्लैट बनाए जाएंगे।'

परियोजना की अनुमानित लागत 500 करोड़ रुपए है और इसका इंतजाम कर्ज और आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा। निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू होगा और इसके अगले 5 में पूरा होने की उम्मीद है। चौहान ने कहा, 'पहले चरण में करीब 500 फ्लैट पेश किए जाएंगे। हमने इनकी कीमत अभी तय नहीं की है। हम संभावित घर खरीदारों से रुचि पत्र की मांग कर रहे हैं। फ्लैट की कीमत क्षेत्रफल के आधार पर 45-70 लाख रुपए के बीच होगी।' 

उल्लेखनीय है कि एटीएस समूह के संस्थापक गीताबंर आनंद ने पिछले महीने 30-70 लाख रुपए की कीमत में मध्यम आय वर्ग के लिए किफायती आवासीय परियोजना को ध्यान में रखते हुए नया उद्यम स्थापित किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News