बाजार सपाट, सैंसेक्स 12 अंक गिरा और निफ्टी 10564 पर बंद

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 11.71 अंक यानि 0.034 फीसदी गिरकर 34,415.58 पर और निफ्टी 1.25 अंक यानि 0.012 फीसदी गिरकर 10,564.05 पर बंद हुआ। ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के अलावा बाजार में मुनाफा वसूली का दौर चलने और डॉलर के मुकाबले रुपए के 66 के स्तर को पार कर जाने का असर बाजार की धारणा पर पड़ा है। इसके अलावा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने भी बाजार को प्रभावित किया है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.34 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 24943 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं ऑटो शेयरों में 0.07 फीसदी और आईटी शेयरों में 4.80 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, कोल इंडिया, विप्रो, भारती एयरटेल

टॉप लूजर्स
टीसीएस, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News