CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर मनमोहन सिंह के साइन नहीं

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने आज उप-राष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू से मिलकर भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग चलाने का नोटिस दिया। सात राजनीतिक दलों से राज्यसभा के 60 से ज्यादा सदस्यों ने प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग का नोटिस दिया। महाभियोग के नोटिस पर हस्ताक्षर करने वाले सांसदों में कांग्रेस, राकांपा, माकपा, भाकपा, सपा और बसपा के सदस्य शामिल हैं। हालांकि इस महाभियोग प्रस्ताव पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साइन नहीं हैं। मनमोहन सिंह अभी भी राज्यसभा सांसद हैं फिर उनके साइन न होने पर सवाल खड़े हुए तो कांग्रेस नेता कपिल सिब्ब्ल ने इस पर सफाई दी।
PunjabKesari
सिब्बल ने कहा कि हमने जानबूझ उन्हें इस मामले से दूर रखा है। मनमोहन को इससे क्यों दूर रखा गया इस पर हालांकि उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी इस मामले में पार्टी से हटकर अलग ही बयान दिया। खुर्शीद ने कहा कि चाहे कोई भी फैसला हो, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अलग होता और अगर किसी को इससे कोई आपत्ति है तो पुनर्विचार याचिका डालनी चाहिए ऐसे सार्वजनिक चर्चा ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले पर राजनीति करना उचित नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News