बैंक बाबू बनकर पूछा खाता नम्बर, निकाली 2 लाख 60 हजार की नकदी

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 12:10 PM (IST)

चरखी दादरी(ब्यूरो): कस्बा झोझू कलां निवासी व्यक्ति के बैंक कोड पूछकर अज्ञात ने 2 लाख 60 हजार रुपए की नकदी निकाली। पीड़ित ने इसकी शिकायत कस्बे की पुलिस चौकी में दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में कस्बा झोझूकलां निवासी प्रभुराम ने बताया कि गत 11 अप्रैल उसके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जो अपने को बैंक कर्मचारी बता रहा था। उक्त व्यक्ति ने प्रभुराम को बताया कि उसका बैंक अकाउंट बंद हो गया है और वह बंद खाते को फिर से चालू करवा सकता है जिसके बाद बैंक अधिकारी बने व्यक्ति के बहकावे में आकर प्रभुराम से उसका अकाउंट नम्बर मालूम कर लिया।

 इसके एक दिन बाद जब खाते की जांच की गई तो उसमें से 2 लाख 60 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी के बारे में काफी जगह पूछताछ भी की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। प्रभुराम ने नकदी निकाले जाने की शिकायत पुलिस थाना दर्ज करवाई जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static