महाभारत-थीम बिल्डिंग के निर्माण पर खर्च होंगे 31 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 11:28 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिला के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ज्योतिसर में धार्मिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने के लिए ‘महाभारत-थीम बिल्डिंग’ का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर करीब 31 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ज्योतिसर में ‘महाभारत-थीम’ को कलाकृतियों के माध्यम से दर्शाने के लिए यह बिल्डिंग बनाई जा रही है। 

करीब 1.50 करोड़ रुपए का कार्य पूरा हो चुका है तथा 6.30 करोड़ रुपए का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा 9.90 करोड़ रुपए के कार्य के टैंडर हो चुके हैं जल्दी ही कार्य शुरू हो जाएगा तथा 5.70 करोड़ रुपए के कार्य की ऑनलाइन बोली खोल दी गई है, बाकी कार्य भी यथाशीघ्र पूरा करवा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static