बिना परमिट राफ्टिंग-पैराग्लाइडिंग करवाई तो होगी आप्रेटरों पर कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 01:14 AM (IST)

कुल्लू: डी.सी. कुल्लू यूनुस ने कहा है कि कुल्लू जिला में बिना परमिट और अवैध रूप से कार्य कर रहे रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग आप्रेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीरवार को रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डी.सी. ने यह बात कही। उन्होंने दोनों संगठनों के पदाधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थानों पर ही साहसिक गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राफ्टरों व पैराग्लाइडरों को पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपकरण हमेशा साथ रखने के निर्देश दिए। डी.सी. ने कहा कि अवैध रूप से साहसिक गतिविधियां करवाने वाले राफ्टरों और पैराग्लाइडरों को न केवल जुर्माना किया जाएगा बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। 


एक हफ्ते के भीतर प्रदर्शित करो रेट लिस्ट
डी.सी. ने दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी संचालक को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसका लाइसैंस रद्द कर दिया जाएगा। डी.सी. ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाडिंग उपकरणों के औचक निरीक्षण करते रहें। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी बी.सी. नेगी, डी.एस.पी. आशीष शर्मा और दोनों एसोसिएशनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News