आकर्षण का केंद्र बनीं चबूतरा में मिलीं 500 वर्ष पुरानी मूर्तियां

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 12:23 AM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर से सुजानपुर हाईवे के साथ चबूतरा में एक पहाड़ी के साथ करीब 500 वर्ष पुरानी दुर्लभ मूर्तियां निकली हैं, जिनमें भगवान बाबा बालक नाथ जी सहित गणेश व माता दुर्गा की मूर्तियां शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चबूतरा गांव के अशोक कुमार जोकि हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर चालक है, उसे कुछ दिन पहले चबूतरा में एक पहाड़ी के पास उक्त मूर्तियों के दर्शन हुए, जिसके बाद उसने ग्रामीणों को उक्त मूर्तियों बारे बताया। जब ग्रामीणों ने पहाड़ी के साथ उक्त मूर्तियों पर पड़े मलबे को हटाया तो वर्षों पुरानी करीब एक दर्जन मूर्तियां मिलीं। अशोक कुमार का कहना है कि जब वह 35 वर्ष पहले स्कूल में पढ़ते थे तो उस समय में भी उन्होंने वहां पर उक्त मूर्तियों को देखा था। 


महाराजा संसार चंद के समय में स्थापित की थीं मूर्तियां
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार ये मूर्तियां करीब 500 वर्ष पुरानी हैं तथा यहां पर इन मूर्तियों को महाराजा संसार चंद के समय स्थापित किया हुआ है। अब ग्रामीण उक्त दुर्लभ पुरानी मूर्तियों को संरक्षित करने के लिए उनको रंग-रोगन करने के साथ एक कमेटी गठित कर उक्त स्थान पर मंदिर के निर्माण की योजना बना रहे हैं, जिसके चलते 22 अपै्रल को ग्रामीणों ने उक्त मामले में एक बैठक रखी है। वर्षों पुरानी उक्त मूर्तियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग चबूतरा पहुंच रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News