'प्राइवेट स्कूलों को सरकारी बसें उपलब्ध करवाई जाएं'

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 03:29 PM (IST)

भोटा: सरकार जिला के सभी प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों को लाने व ले जाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें उपलब्ध करवाए। यह मांग जिला हमीरपुर प्राइवेट स्कूल प्रबंधक संघ ने बैठक में उठाई। यह बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष देवराज वर्मा की अध्यक्षता में भोटा में हुई। जिसमें कहा गया कि सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फ्री पास जारी होता है। सुबह व शाम सरकारी बसों में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है तो इसके ओवरलोडिंग के चालान प्रशासन क्यों नहीं कर रहा। क्या बसों में यात्रा करने वाले छात्रों की जान की कोई कीमत नहीं है। 


प्रशासन जो ओवरलोड गाड़ी है, चाहे प्राइवेट, सरकारी या निजी स्कूल का वाहन है, सभी के साथ एक समान रूप से पेश आए। जिला के सभी प्राइवेट स्कूल के बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन किया जाएगा, पर उसके लिए प्रशासन सभी स्कूलों की बसों की कमियों को पूरा करने के लिए समय दे। बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डी.सी. व एस.पी. से मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News