सोने-चांदी की कीमतों ने लगाई छलांग, जानें क्या हैं आज के दाम?

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग बढ़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 280 रुपए चमककर 32,630 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 1,030 रुपए की तेज छलांग लगाकर 41,480 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बना रहा। हालांकि, अमेरिका चीन विवाद के कारण लंदन का सोना हाजिर 0.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,351.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.6 डॉलर की बढ़त के साथ 1,354.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी भी 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 17.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News