सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक, ब्राजील हैकर्स का हाथ होने का शक

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 02:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश बी एच लोया मौत मामले में आज उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के चंद मिनटों के भीतर ही शीर्ष अदालत की आधिकारिक वेबसाइट हैक हो गयी।  वेबसाइट ‘सुप्रीमकोर्ट ऑफइंडिया डॉट एनआईसी डॉट इन’ और एससीआई डॉट जीओवी डॉट इन’ पर क्लिक करने के बाद अंग्रेजी में सबसे ऊपर लिखा आता है ‘हैकेडो पोर हाईटेक ब्राजील हैकटीम।
PunjabKesari

इसके अलावा होमपेज पर अंग्रेजी के कुछ वर्णों को मिलाकर बनायी गयी ‘पत्ती’ की आकृति नजर आ रही है। इस बारे में उच्चतम न्यायालय के प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका लेकिन सूत्रों के अनुसार ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि ब्राजील की हैकर टीम ने इस साइट को हैक किया है। पिछले दिनों रक्षा मंत्रालय की वेब साइट हैक होने की खबर आयी थी। उस वक्त यह दावा किया गया था कि चीनी हैकरों ने रक्षा मंत्रालय की साइट हैक की है। बाद में कई अन्य मंत्रालयों की वेब साइट भी डाउन हो गयी थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News