हरियाणा में विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी बनाएंगे बाबा रामदेव

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 02:16 PM (IST)

रेवाड़ी(ब्यूरो): योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वे दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी हरियाणा में बनाएंगे, जिसमें एक लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे इस यूनिवर्सिटी में  हरियाणा के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा पतंजलि ट्रस्ट के अलावा पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी को भी नॉन प्रोफिटेबल ट्रस्ट कंपनी बना दिया गया है। अब कंपनी का शत प्रतिशत मुनाफा एजुकेशन, हेल्थ, रिसर्च, गांव और गाय की सेवा में खर्च किया जाएगा।

बाबा अपनी भांजी की शादी के सिलसिले में रेवाड़ी पहुंचे थे। जब उनसे उनकी जन्म भूमि महेंद्रगढ़ (नारनौल) जिला के लिए कुछ विशेष करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यूं तो साधु के लिए सारा भारत घर और पूरा विश्व परिवार होता है। लेकिन वे महेंद्रगढ़ जिला के मेधावी विद्यार्थियों के लिए जल्द एक छात्रवृति योजना शुरू करेंगे। मेडिकल मैनेजमेंट और विदेश में पढ़ाई के इच्छुक यहां के विद्यार्थी इसका फायदा ले सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static