जोकोविच ने 10 मैच प्वाइंट के बाद कोरिच को हराया, नडाल भी जीते

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 11:08 AM (IST)

मोंटे कार्लो: दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच को हराने के लिए 10 मैच प्वाइंट की जरूरत पड़ी जबकि रफेल नडाल ने आसान जीत के साथ एटीपी टूर पर सकारात्मक वापसी की।

दाईं कोहनी में चोट के कारण पिछले साल जुलाई में विंबलडन के बाद से अपना सिर्फ चौथा टूर्नामेंट खेल रहे जोकोविच ने दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में कोरिच को 7-6, 7-5 से हराया।

र्सिबया का यह खिलाड़ी अगले दौर में आस्ट्रेलिया के पांचवें वरीय डोमीनिक थिएम से भिड़ेगा जबकि क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत गत चैम्पियन नडाल से हो सकती है जो अंतिम 16 में केरेन खाचानोव से भिड़ेंगे। नडाल ने दूसरे दौर में स्लोवेनिया के एलजाज बेदेने को सीधे सेटों में 6-1 6-3 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News