पठानकोटःएयरफोर्स स्टेशन के पास फिर दिखे संदिग्ध,हाई अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 03:12 PM (IST)

पठानकोट(ज्योति):पठानकोट-जम्मू नैशनल हाइवे पर पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से कुछ दूरी पर देर रात्रि एक बार फिर सेना वर्दी में 3 संदिग्ध देखे गए है।इसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  आई. जी. बार्डर जोन एस.पी. एस. परमार ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों से यहां संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया था।

 

इसके बाद कार्रवाई करते हुए यहां सुरक्षा को कड़ी करते हुए सर्च आप्रेशन चलाया गया था,परन्तु कुछ खास बरामद नहीं हुआ। इसके चलते, सुरक्षा एजैंसियां, पुलिस व सेना सर्तक हो गई है। उल्लेखनीय है कि 2-3 दिन पूर्व बमियाल बॉर्डर एरिया में 2 संदिग्ध एक गुज्जर  की गाड़ी लेकर फरार हो गए थे, जहां जांच दौरान पुलिस ने कुछ समय बाद गाड़ी तो बरामद कर ली थी।  पर संदिग्धों संबंधी कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। 

 

पुलिस और एस.एस.जी. कमांडो  द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।  चप्‍पे-चप्‍पे की तलाशी ली जा रही है। सर्च अभियान में बख्तरबंद गाड़ियों का भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है। संदिग्धों के फिदायीन होने का शक है।

 

 बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर 2016 में हमला हो चुका है। उस समय पाकिस्‍तानी आतंकी अंदर घुस गए थे। कई दिनों की कार्रवाई के बाद उनको मार गिराया गया था। इसके बाद से यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पठानकोट एयरफोर्स स्‍टेशन हमेशा से पाकिस्‍तान और वहां पल रहे आतंकियों के निशाने पर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News