स्पैशल टास्क फोर्स ने घर में मारा छापा, हैरोइन के साथ पकड़ा युवक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 10:03 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर पुलिस की स्पैशल टास्क फोर्स टीम ने शहर में एक युवक से चिट्टा व नशे का इंजैक्शन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार स्पैशल टास्क फोर्स टीम को गुप्त सूचना मिली कि शहर की मेन मार्कीट में एक युवक हैरोइन (चिट्टा) बेचने का धंधा करता है। मिली सूचना के अनुसार स्पैशल टास्क फोर्स टीम ने शहर की मेन मार्कीट के पास एक घर में दबिश दी, जहां पर युवक चिट्टे का सेवन कर रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की मां नशे के लिए प्रयोग की गई आग को बुझा रही थी। 


75 मिलीग्राम हैरोइन व नशे का इंजैक्शन बरामद
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक से करीब 75 मिलीग्राम हैरोइन व नशे का इंजैक्शन बरामद किया। पुलिस की इस टीम में टीम के इंचार्ज हैड कांस्टेबल संजीव पुंडीर व सदर थाना के हैड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार शामिल रहे। जानकारी मिलते ही प्रोबेशनल आई.पी.एस. वत्सला गुप्ता भी मौके पर पहुंच गईं तथा सारे मामले की जानकारी ली। एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को हैरोइन सहित हिरासत में ले लिया है तथा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News