पुुलिस को गश्त के दौरान मिली बड़ी सफलता, स्मैक सहित युवक-युवती गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 08:52 PM (IST)

हमीरपुर: अगर आपके बच्चे हमीरपुर शहर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो संभल जाइए। बच्चे अब सरेआम नशीले पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमीरपुर पुलिस ने बुधवार सुबह ही स्मैक के साथ एक युवक व युवती को रंगे हाथ पकड़ा है। युवती हमीरपुर के एक संस्थान में जबकि युवक चंडीगढ़ के किसी संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। 


जानकारी के अनुसार ए.एस.आई. कुशा दत्त जब बुधवार सुबह करीब पौने 5 बजे अन्य कर्मचारियों के साथ लिंक रोड प्रताप नगर में गश्त पर थे तो कोर्ट काम्पलैक्स की दीवार के पास एक लड़का व लड़की मिले, जो पुलिस को देखकर घबरा गए। शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो कशिश धीमान निवासी गांव अप्पर अरनियाला तहसील व जिला ऊना से 2.58 ग्राम और पूजा धीमान निवासी बड़सर से 38 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई।


पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि इस संबंध में मादक पदार्थ अधिनियम 21-29-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। माननीय अदालत से 20 अप्रैल तक युवक व युवती को पुलिस रिमांड मिला है। छानबीन की जा रही है कि आखिर नशीले पदार्थों की खेप कहां से आ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News