आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी सोशल मीडिया और स्मार्टफ़ोन को लेकर मां-बाप की ये 13 मज़ेदार बातें

4/18/2018 3:27:15 PM

मुंबई: आज के दौर में इंटरनेट लोगों के लिए एक जरुरत बन गई हैं। छोटे बच्चों से लेकर बुढ़ों तक हर किसी को इंटरनेट के बारे में जानकारी है। फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जो सिर्फ़ युवाओं तक ही सीमित हुआ करते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है। परिवार के प्रत्येक सदस्य को iPhone चाहिए होता है। आज हम आपके लिए ले आए हैं वो मजेदार सवाल जिनको पढ़कर आ अपनी हंसी नही रोक पाएंगे। 

PunjabKesari

1. बेटा ये फ़ेसबुक में अकाउंट खुलवाने के पैसे लगते हैं क्या?

PunjabKesari

2. बेटी क्या मैं फ़ेसबुक पर हिंदी में मैसेज कर सकती हूं?


PunjabKesari

3. तेरी लखनऊ वाली मासी का नंबर व्हाट्सएप्प पर क्यों नहीं दिख रहा है?

PunjabKesari

4. बेटा तूने अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर में मेरी फ़ोटो क्यों नहीं लगायी?

PunjabKesari

5. मम्मी के व्हाट्सएप्प प्रोफ़ाइल पर पापा की डीपी और पापा की प्रोफ़ाइल पर मम्मी की डीपी लगी होगी।

PunjabKesari

6. बेटा तेरे पापा ने चैट में LOL बोला है, इसका क्या मतलब होता है?

PunjabKesari

7. बेटा फ़ेसबुक पर तेरी मासी की फ़ोटो पर कमेंट्स कैसी करूं?

PunjabKesari

8. बेटे की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल चेक करना, कि कितनी लड़कियां हैं?

PunjabKesari

9. फ़ेसबुक पर बार-बार बेटी को मैसेज करके अपनी दूर की सहेली के बेटे की फ़ोटो देखने को बोलना।

PunjabKesari

10. फ़ेसबुक पर धार्मिक ट्रिप की फ़ोटो डालना और हर फ़ोटो में बच्चों को टैग करना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News