सोना स्थिर, चांदी 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर सुस्त मांग के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गत दिवस के 32,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं, औद्योगिक मांग आने से चांदी 150 रुपए चमककर 11 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 1.25 डॉलर की गिरावट के साथ 1,345.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर की नरमी के साथ 1,348 डॉलर प्रति औंस बोला गया। हालांकि, चांदी 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 16.81 डॉलर प्रति औंस पर रही। अमेरिका में आवास और औद्योगिक उत्पादन के उम्मीद से बेहतर आंकड़े आने से डॉलर मजबूत हुआ है। डॉलर में तेजी से दुनिया की अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे माँग घटने से कीमतों में गिरावट आती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News