भोपाल में जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 20 अप्रैल से शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 08:32 PM (IST)

भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 8वीं जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप 20 अप्रैल से 06 मई तक आयोजित की जायेगी जिसमें देश के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। इस 15 दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के अंडर-19 बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों की 85 टीमों की भागीदारी रहेगी जिसमें बालिका खिलाडिय़ों की 39 और बालक खिलाडिय़ों की 46 टीमें शामिल होंगी। यहां स्थित ऐशबाग स्टेडियम, मेजर ध्यानचन्द हॉकी स्टेडियम और स्पोट्स अथारटी ऑफ इंडिया (साई) मैदान पर मैच खेले जाएंगे। 

चैंपियनशिप में करीब 1700 खिलाड़ी और अधिकारी भागीदारी करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैच प्रात: 7.00 बजे से देर शाम तक खेले जायेंगे।  खेल और युवा कल्याण संचालक उपेन्द्र जैन ने बताया कि जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। हॉकी इंडिया द्वारा बालक वर्ग के 21 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित होने वाले मैचों के लिए मनीष गौर (महाराष्ट्र) को प्रतियोगिता का निदेशक नियुक्त किया गया है जबकि बालिका वर्ग में 20 अप्रैल से 6 मई तक के मैचों के लिए रोहणी बोपन्ना (कर्नाटक) को प्रतियोगिता निदेशक बनाया गया है।  

चैंपियनशिप के अंतर्गत 20 से 28 अप्रैल तक होने वाले बालिका वर्ग ‘‘बी‘’ डिवीजन के ‘पूल-ए', बी और सी में पांच-पांच टीमें तथा पूल डी में चार टीमें रखी गई है। इसी प्रकार बालिका वर्ग ए-डिवीजन के अंतर्गत 26 अप्रैल से 6 मई तक खेले जाने वाले मैचों के अंतर्गत चारों पूल में पांच-पांच टीमें शामिल होगी।  इसी तरह 21 से 28 अप्रैल तक होने वाले मैंचों में ‘‘बी डिवीजन‘’ बालक वर्ग के पूल-ए, बी, सी, डी, ई, एफ’में तीन-तीन टीमें रखी गई है तथा जी और एच में चार-चार टीमें शामिल रहेंगी। वहीं 26 अप्रैल से 6 मई तक होने वाले मुकाबलों के‘‘ए डिवीजन‘’बालक वर्ग के सभी पूलों पांच-पांच टीमें शामिल होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News