UP: योगी सरकार की सख्ती का असर, 267 छात्रों ने बीच में ही छोड़ी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 04:45 PM (IST)

पीलीभीतः योगी सरकार की सख्ती का असर मदरसा बोर्ड की परीक्षा में देखने को मिला है। दरअसल यहां 45 हजार छात्रों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी। परीक्षा के लिए 1757 छात्रों ने पंजीकृत करवाया था, लेकिन उनमें से 1490 छात्रों ने ही परीक्षा दी। वहीं 267 छात्रों ने डर से परीक्षा छोड़ दी।

बता दें कि, मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 6 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें शिक्षा के कई कोर्स की शुरुआत 2 पोलियों में हुई। पहली पाली में एसएन इंटर कॉलेज में 143 उपस्थित, 29 अनुपस्थित, राजकीय इंटर कॉलेज न्यूरिया हुसैनपुर में 199 उपस्थित, 41 अनुपस्थित, पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर में 281 उपस्थित, 58 अनुपस्थित, राजकीय इंटर कॉलेज पूरनपुर में 36 उपस्थित, 5 उपस्थित, राजकीय इंटर कॉलेज अमरिया में 125 उपस्थित, 30 अनुपस्थित, एसआरएम इंटर कॉलेज बीसलपुर में 122 उपस्थित, 17 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 584 उपस्थित और 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static