सोमवती अमावस्या: रात में न करें ये काम

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 08:44 AM (IST)

आज वैशाख मास की अमावस्या तिथि है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज सोमवार पड़ने से ये दिन सोमवती अमावस्या कहलाएगा। इस रोज किया गया पवित्र नदियों में स्नान, दान, उपाय और पूजा-पाठ बहुत शुभ फल देता है। आप भी इस दिन का लाभ उठाएं और करें ये उपाय- 


पीपल का पूजन करके जल अर्पित करें, फिर ये मंत्र बोलते हुए सात परिक्रमा करें।
मंत्र- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः


तांबे के लोटे से शिवलिंग पर जल अर्पित करें और इस मंत्र का जाप करें।
मंत्र- ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात।।


अन्न का दान करें, संभव हो तो घर में बैठाकर भूखे को खाना खिलाएं।


शाम को हनुमान जी के सामने तेल का दीप दान करें, वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।


रात में न करें ये काम
आज की रात विशेष तांत्रिक सिद्धियों को अंजाम दिया जाता है इसलिए नकारात्मक शक्तियां सक्रिय रहती हैं। श्मशान, सुनसान स्थान और चौराहे के पास न जाएं।


दिन में न सोएं। भगवत नाम में समय व्यतित करें।
  

कपल्स ब्रह्मचर्य का पालन करें। इस दिन गर्भधारण से जो संतान पैदा होती है, वह जीवन में कभी भी सुख नहीं भोग सकती।


घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखें, पितर प्रसन्न होंगे।


किसी गरीब का अपमान न करें, शनि और राहु-केतु नाराज हो जाएंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News