झांसी दौरे पर आज CM योगी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 08:18 AM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ 16 अप्रैल को झांसी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह आम सभा को संबोधित करने के साथ ही कई कल्‍याणकारी योजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित बीजेपी विधायकों व नेताओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी सुबह 10:45 मिनट पर झांसी हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां से 11:00 बजे नगर निगम सभागार पहुंचेंगे, जहां 1:00 बजे तक डिफेंस कॉरिडोर के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सर्किट पहुंचेंगे। यहां पर 1:50 मिनट तक का समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद 2:00 बजे जनसभा स्थल क्राफ्ट मेला मैदान पहुंचेंगे। वहां 2:20 मिनट तक लोक कल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करेंगे। 

2:20 मिनट से 3:55 मिनट तक जनसभा स्थल पर स्वच्छ भारत मिशन की शपथ दिलाएंगे। इसके साथ में स्वच्छता गृहणियों व ग्राम प्रधानों का सम्मान, स्कूल अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता-मोजा का वितरण व जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सम्मान एवं स्मृति चिह्न भेंट किए जाएंगे। मुख्यमंत्री 4:00 बजे क्राफ्ट मेला मैदान से हवाई पट्टी के रवाना होंगे और वहां से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static