युकी ने ताइपे चैलेंजर जीता, रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचेंगे

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 06:11 PM (IST)

ताइपेः भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने ताइपे चैलेंजर के फाइनल में आज यहां हमवतन रामकुमार रामनाथन को शिकस्त देकर मौजूदा सत्र (2018) का पहला और करियर का सातवां चैलेंजर खिताब जीता।      

रैंकिंग में होगा सुधार 
इस जीत से उनकी रैंकिंग में सुधार होगा और वह शीर्ष 100 रैंकिंग में फिर से वापसी करेंगे। वह 2015 में करियर की सर्वश्रेष्ठ 88 वीं रैंकिंग तक पहुंचे थे। पेट में चोट के कारण पिछले सप्ताह डेविस कप मुकाबले से हटने वाले चौथी वरीय युकी ने रामनाथन को एक घंटे 29 मिनट चले मुकाबले में 6-3, 6-4 से मात दी। युकी और रामनाथन के बीच यह पांचवा मुकाबला था जिसमें चार मुकाबले युकी के नाम रहे हैं।       

इस जीत से 25 साल के दिल्ली के खिलाड़ी को 125 रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि के रूप में 21,600 डालर मिले जबकि रामनाथन को 75 रैंकिंग अंकों के साथ 12,720 डालर का फायदा हुआ। कल एटीपी रैंकिंग जारी होगी जिसमें युकी शीर्ष 100 में पहुंचेंगे तो वही रामनाथन के भी करियर की सर्वश्रेष्ठ 132वीं रैंकिग में सुधार करने की संभावना है। साकेत मायनेनी और प्रजनेश गुणेश्वरन की पुरूष युगल जोड़ी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को मैथ्यू एबडेन और एंड्रयू व्हिट्टंगटन के खिलाफ 4-6, 7-5, 6-10 से हार का सामना करना पड़ा।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News