AIFF ने सुपर कप के दौरान हुए झगड़े में 6 खिलाडिय़ों को दो मैच के लिए निलंबित किया

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 12:13 AM (IST)

नई दिल्लीः अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की अनुशासन समिति ने सुपर कप क्वार्टरफाइनल के दौरान झगड़े में शामिल होने पर रैफरी द्वारा मैदान से बाहर किए गए छह खिलाडिय़ों पर दो मैचों के लिये निलंबित कर दिया। यह मैच 12 अप्रैल को जमशेदपुर एफसी और एफसी गोवा के बीच भुवनेश्वर में खेला गया था। इसमें एफसी गोवा ने 5-1 से जीत दर्ज की थी।           

मैच के पहले हाफ के अंत में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में लडऩे लगे और रैफरी ने प्रत्येक टीम के तीन-तीन खिलाडिय़ों को मैदान से बाहर कर दिया था।  जमशेदपुर एफसी के सुब्रत पाल, करवेन्स बेलफोर्ट, अनास एदाथोडिका जबकि एफसी गोवा के ब्रैंडन फर्नांडिज, ब्रुनो पिनहेरो और र्सिगयो मारिन को लाल कार्ड दिखाया गया था।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News