वाराणसीः स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव पर हमला

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 02:46 PM (IST)

वाराणसीः आस्ट्रेलिया कामनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम देश-दुनिया ने बढ़ाने वाली वेटलिफ्टर महिला खिलाड़ी पूनम यादव पर हमला हुआ है।
बता दें कि पूनम यादव सुबह अपनी बुआ के घर राेहनिया गई थी। जहां उसकी बुआ आैर पड़ाेसियाें के बीच विवाद हाे गया। इस दाैरान बीच बचाव कर रही पूनम पर भी पड़ाेसियाें ने हमला बाेल दिया। पूनम यादव पर हुए इस हमले से वाराणसी में हड़कंप मच गया है।

इस दाैरान शिकायक पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। बता दें कि इस वारदात की पुष्टि पूनम के भाई ने की है। 

गाैरतलब है कि भारोत्तोलक पूनम यादव ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 69 किलोवर्ग भार स्पर्धा में भारत को पांचवां स्वर्ण पदक दिलाया। पूनम ने कुल 222 किलो का भार उठाकर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 100 किलो का भार उठाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 122 किलोग्राम का भार उठाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static