CWG 2018: भारत ने इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 07:18 PM (IST)

गोल्ड कोस्टः भारत ने गजब का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की मजबूत टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में बुधवार को 4-3 से पराजित कर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हॉकी प्रतियोगिता के पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत की चार मैचों में यह तीसरी जीत रही और वह 10 अंकों के साथ पूल बी की तालिका में चोटी पर रहा। 

इंग्लैंड चार मैचों में सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई। गत दो बार के उपविजेता भारत का सेमीफाइनल में पूल ए की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा जबकि इंग्लैंड का पूल ए की नंबर एक टीम और पिछले पांच बार की चैंपियन आॅस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। भारत को आॅस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिडऩे से बचने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में हराना था और मनप्रीत सिंह की सेना ने यह कामयाबी हासिल कर ली। 

भारतीय पुरूष टीम तो सेमीफाइनल में आॅस्ट्रेलिया से भिडऩे से बच गई लेकिन भारतीय महिला टीम का गुरूवार को सेमीफाइनल में आॅस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। पुरूष सेमीफाइनल 13 अप्रैल को खेले जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News