भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया बड़ा उलटफेर, ओलंपिक चैम्पियन इंग्लैंड को हराया

punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 12:14 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट : भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक गोल से पिछडऩे के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवैल्थ गेम्स के पूल ए के तीसरे मैच में ओलंपिक चैम्पियन इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। पिछले दो कॉमनवैल्थ गेम्स में 5वें स्थान पर रही भारतीय टीम अब अंकतालिका में इंग्लैंड से पीछे दूसरे स्थान पर है और उसका सेमीफाइनल में प्रवेश तय लग रहा है।
भारत के लिए गुरजीत कौर और नवनीत कौर ने क्रमश: 42वें और 48वें मिनट में गोल दागे। इससे पहले इंग्लैंड की कप्तान अलेक्जेंड्रा डेनसन ने 35वें सेकंड में ही गोल करके टीम को बढ़त दिला दी थी।

भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने मैच के बाद कहा- हमने पहली बार इंग्लैंड को हराया है। वे रियो ओलंपिक चैम्पियन है लिहाजा हम इस जीत से बहुत खुश हैं। उसने कहा- ओलंपिक चैम्पियन को हराना हमेशा खास पल होता है। हमें उनके खिलाफ खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले और आज हमारा दिन था। हमने काफी मेहनत की थी और यह मौका चूकना नहीं था। 

भारत को टूर्नामेंट के पहले मैच में निचली रैंकिंग वाली वेल्स टीम ने हरा दिया था लेकिन इसके बाद भारत ने मलेशिया और अब इंग्लैंड को हराया। शुरूआती गोल जल्दी गंवाने के बावजूद भारतीयों ने आपा नहीं खोया और संयम के साथ खेलकर वापसी की।

दूसरे हाफ में गुरजीत ने टीम को मिला एकमात्र पेनल्टी कार्नर भुनाकर बराबरी दिलाई। इसके छह मिनट बाद नवनीत के फील्ड गोल ने भारत को बढ़त दिलाई। रानी ने कहा- हमने इस पूरे मैच पर काफी मेहनत की । पहले हाफ में डिफेंस ने कमाल का प्रदर्शन किया। नवनीत ने कहा कि ओलंपिक चैम्पियन के खिलाफ गोल करना उसके कैरियर का सबसे बड़ा पल था। यह मेरा सबसे बड़ा पल था। अब मेरा आत्मविश्वास बढा है और अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करूंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News